Advertisement

‘चिंता मत करो..,इससे पहले आप सब भी हो जाएंगे सस्पेंड’, TMC सांसद साकेत गोखले ने पीयूष गोयल के साथ प्राइवेट चैट की पब्लिक

Saket Gokhale Piyush Goyal
Share
Advertisement

Saket Gokhale Piyush Goyal Chats: पिछले तीन दिनों से संसद के दोनों सदनों से निलंबित हुए 141 सांसदों के सस्पेंशन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर सारा का सारा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोखले के मुताबिक उनकी सांसदों के सस्पेंशन को लेकर पीयूष गोयल से बात हुई है.

Advertisement

साकेत गोखले का दावा है कि जब उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि सदन से 46 सांसदों को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया लेकिन जो बाकी बचे सांसद हैं वो भी उसी मांग पर अड़े हैं तो उन्हें सस्पेंड क्यों नहीं किया जा रहा है. इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि अगर सदन में विपक्ष का एक भी सदस्य नहीं बचेगा तो इससे सरकार की छवि खराब होगी. साकेत गोखले ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है. पीयूष गोयल ने भी इस पर जवाब देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

गोखले ने कहा है कि पीयूष गोयल ने उनसे कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में आपराधिक कानून संशोधन पर विधेयक पेश करने से पहले बाकी के सांसदों को भी निलंबित कर देंगे.

साकेत गोखले ने पीयूष गोयल पर लगाए गंभीर आरोप

साकेत गोखले ने ट्वीट कर लिखा, मैंने पीयूष गोयल से पूछा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों को विरोध करने के बावजूद भी राज्यसभा से क्यों सस्पेंड नहीं किया गया , जबकि इससे पहले हमारे सहयोगी सांसदों को तुरन्त निलंबित कर दिया गया. इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि अगर सदन में विपक्षी नहीं होंगे तो इससे सरकार की छवि खराब होगी. फिर उन्होंने कहा कि चिंता मत करो. गृह मंत्री के आपराधिक कानून संशोधन पर विधेयक पेश करने से पहले बाकी के सांसदों को भी निलंबित कर दिया जाएगा.

Saket Gokhale Piyush Goyal: पीयूष गोयल का जवाब

इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि एक बार फिर से TMC सांसद साकेत गोखले द्वारा खबर का फर्जी टुकड़ा, जो अब कांग्रेस के नेतृत्व वाले घमंडिया गठबंधन का हिस्सा है, ऐसी झूठी बातें फैला रहे हैं. ये झूठी बातें ऐसे समय पर आ रही हैं जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया है. पीयूष गोयल ने आगे कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि साकेत गोखले दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठ फैला रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: खड़गे ने जगदीप धनखड़ पर संसद में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *