Advertisement

Parliament Security Failure: लोकसभा में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदा शख्स, विपक्ष ने सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल

Parliament Security Failure opposition parties statement on parliament security breach news in hindi
Share
Advertisement

Parliament Security Failure: बुधवार 13 दिसंबर को लोकसभा में हंगामा होने की जानकारी सामने आई है। यह हंगामा उस समय हुआ जब दर्शक दीर्घा में बैठा अज्ञात शख्स कुर्सियों पर कूद गया। इसी घटना के बाद लोकसभा में हंगामा होना शुरु हो गया था। हालांकि इस मामले में हालात काफी बिगड़ने की भी जानकारी सामने आई है।

Advertisement

लोकसभा में स्मोक कैंडल का इस्तेमाल

मिली जानकारी के अनुसार इस शख्स ने स्मोक कैंडल निकालकर लोकसभा में ही जला दिया था। जिसपर अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी अनहोनी होने के अंदेशा से सांसदो के बीच काफी अफरा-तफरी मचने की जानकारी सामने आई है।

लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

बता दें कि इस घटना के बाद बीच में ही  लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। अब इस मामले को लेकर विपक्ष के सांसदो द्वारा सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं विपक्ष द्वारा अब इस मामले को लेकर आरोप लगाया जा रहा है।

विपक्ष लगा रहा आरोप

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन  ने बताया कि अचानक दो लोग ऊपर से नीचे कूद गए. अजीब माहौल बन गया था. उन्हें सांसदों ने ही पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया. यह बहुत चिंता की बात है. उनके हाथ में धुएं का कनस्तर था। वहीं इस बीच तृणमुल सांसद ने भी तीखा हमला बोला है।  सुदीप बनर्जी ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि यह डरावना अनुभव था. दो लोग अचानक सांसदों के बीच कुर्सी पर कूद गए. वे लगातार आगे बढ़ रहे थे. उनके हाथ में थोड़ी ही देर में धुएं की मशाल दिखने लगी. हम सभी लोग घबरा गए थे. वे लगातार आगे बढ़ रहे थे. बाद में सांसदों ने उन्हें पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/how-to-pin-message-in-whatsapp-details-in-hindi-know-here-how-this-feature-works/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें