Advertisement

WhatsApp Update: अब रुक जाएगा मैसेज आपकी आंखों के सामने, शानदार फीचर हुआ रोलआउट

How to pin message in WhatsApp details in hindi? know here how this feature works
Share

WhatsApp Update

Advertisement

आप भी व्हाट्सऐप(WhatsApp Update) का इस्तेमाल करते होंगे? दरअसल कंपनी ने अपने ऐप मेंहा एक बार फिर एक शानदार फीचर को रोलआउट किया है। हालांकि इस फीचर को आप पहले से ही टेलीग्राम ऐप पर इस्तेमाल कर रहे होंगे। बता दें कि इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को पिन करने की सुविधा पा सकते है।

Advertisement

How to pin message in WhatsApp in hindi?

कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह शानदार फीचर काफी कमाल का होने वाला है। यह फीचर आपके तब काम आने वाला है। जिस समय किसी दोस्त से मिलने उसकी बताई लोकेशन पर जा रहे होंगे या कोई इम्पोर्टेन्ट मैसेज आपने डिस्कशन के लिए मार्क किया हो उस समय मैसेज को पिन करने का यह शनादार फीचर काम आने वाला है।

नहीं ढूंढनी पड़ेगी जरूरी चैट्स

कई बार ऐसा होता है कि ग्रुप पर चैट करते समय जरूरी मैसेज आपकी नजरों से छूट जाता है। उस मैसेज को दोबारा से खोजने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यानी मैसेज को स्क्रॉल करते हुए उस तक पहुंतचना काफी कठिनाई का काम साबित हो जाता है। आपकी इसी समस्या का हल लेकर कंपनी लौट आई है। हालांकि इस फीचर को टेलीग्राम ऐप के साथ काफी समय से जोड़ा गया है।

कैसे कर पाएंगे मैसेज को पिन

फीचर का इस्तेमाल करना काफी सरल होने वाला है। आपको बस अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप को ओपन करना होगा। ऐक बार ऐप को स्मार्टफोन में ओपन करने के बाद आप उसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि जिस मैसेज को आप पिन करना चाहते हैं, उसे आपको देर तक प्रेस कर के रखना होगा। कुछ देर बाद आपके सामने मैसेज पिन करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। उस विकल्प कर क्लिक करके इस शानदार फीचर का इस्तेमाल आप कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें दोनो यूजर्स के लिए यह फीचर काम करने वाला है। यानी एंड्रायड और IOS यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन पर कर सकते हैं।

टाइम लिमीट को करें सेट

इस फीचर को इस्तेमाल आप टाइम लिमीट को सेट करते हुए भी कर सकते हैं। यानी कंपनी आपको ऑप्शन देती है कि आप मैसेज को 24 घंटे से लेकर या फिर 7 दिनों के लिए अपने मैसेज को पिन कर सकते हैं। यूजर्स को 30 दिन का समय भी इस फीचर के साथ मिलने वाला है। मैसेज को अनपिन करने के लिए भी उसी प्रक्रिया को आपको आजमाना होगा। ध्यान दें, ग्रुप में किसी मैसेज को पिन करने की अनुमति आपको तभी मिलेगी जब ग्रुप एडमिन आपको इसकी इजाजत दे. बिना परमिशन के आप ग्रुप्स में मैसेज को पिन नहीं कर पाएंगे. फिलहाल कंपनी इस फीचर को फेज मैनेर में रिलीज कर रही है जो आपको धीरे-धीरे मिलने लगेगा।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/google-new-feature-editing-message-feature-will-be-roll-out-soon-in-message-app-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें