‘बंगाल में किसी भी महिला को निर्वस्त्र नहीं घुमाया गया’, पुलिस का बड़ा दावा

Share

हावड़ा जिले के पांचला में पंचायत चुनाव के दिन महिला उम्मीदवार को निर्वस्त्र घुमाने और सार्वजनिक रूप से उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप आने के बाद बंगाल पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर सफाई दी कि इस घटना की लिखित शिकायत ईमेल के माध्यम से दी गई थी। बता दें कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद FIR भी दर्ज की गई है, लेकिन जांच के दौरान पाया गया है कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है।

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के नेताओं की ओर से ट्वीट कर आरोप लगाया गया था कि 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान महिला उम्मीदवार को निर्वस्त्र करके परेशान किया गया।

मनोज मालवीय ने कहा कि 13 जुलाई को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत मिलने के बाद SP हावड़ा ग्रामीण ने इसकी जांच शुरू की थी और FIR भी दर्ज की गई थी।

SP ने कहा कि FIR दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी सूबत नहीं मिले हैं। जिससे यह साबित हो कि उस दिन इस तरह की कोई घटना घटी थी।

ये भी पढ़ें: बंगाल में स्कूल से लौट रही छात्रा से युवकों ने किया गैंगरेप, सभी गिरफ्तार