बांग्लादेश में विपक्षियों के ‘इंडिया आउट’ कैंपेन पर शेख हसीना का करारा प्रहार

India out Campaign in Bangladesh
India out Campaign in Bangladesh: बांग्लादेश में विपक्षी दलों द्वारा चलाई जा रही ‘इंडिया आउट’ कैंपेन पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा जब विपक्षी दल अपने कार्यालय के बाहर अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ी को आग के हवाले करेंगे तभी यह साबित होगा कि वह इस मुहिम के लिए प्रतिबद्ध हैं.
दरअसल इस समय बांग्लादेश में विपक्षी पार्टियों द्वारा ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाया जा रहा है. बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) इस मुहिम की अगुआ बनी हुई है.
अब बांग्लादेश में राजनीतिज्ञों का मामना है कि शेख हसीना के इस बयान से वहां राजनीतिक उथल पुथल हो सकती है. दरअस बीएनपी के सीनियर ज्वाइंट सेकेट्ररी रूहुल कबीर रिजवी का कहना है कि भारत बांग्लादेश का नहीं बल्कि आवामी लीग(शेख हसीना की पार्टी) का समर्थन करता है. इस कैंपेन के दौरान रुहुल ने अपनी कश्मीरी शॉल को जला दिया था. वहीं बीएनपी के एक अन्य नेता जैनुल आबेदीन फारुक ने कहा था कि भारत बांग्लादेश के लोगों की भावना को आहत करते हुए शेख हसीना सरकार का समर्थन करता है.
बुधवार को बांग्लादेश के आजादी दिवस पर शेख हसीना ने कहा था कि बीएनपी के नेता बताएंगे कि उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? मैंने बीएनपी नेताओं की पत्नियों को ईद से पहले भारत से आयातित साड़ियां बेचते देखा है. अगर वो वास्तव में कैंपेन के अगुवा हैं तो अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां जलाएंगे. उन्हें यह जवाब देना होगा कि क्या वे भारतीय मसालों के बिना खाना खा सकते हैं. मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या उन्होंने सच में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया है.
बता दें कि जनवरी 2024 में हुए आम चुनाव का भी बीएनपी और उनकी सहयोगी पार्टियों ने बहिष्कार किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय और ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग हमेशा यह कहता आया है कि वह निष्पक्ष और लोकतांत्रिक, लोगों की इच्छानुसार और शांतिपूर्ण चुनाव का समर्थन करते हैं.
अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने पिछले शनिवार को बयान दिया था कि भारत की वजह से ही कई शक्तिशाली देश यहां के घरेलू मामलों और चुनाव में हस्तक्षेप करने से बचते हैं. वहीं विरोधी पार्टियों का आरोप है कि भारत की वजह से ही एक तरफा चुनाव को वैश्विक मान्यता मिली हुई है. इसलिए यह कैंपेन चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पिता को हुआ इश्क, परिवार वालों ने समझाया, नहीं मानें तो बेटे ने रंगे हाथ पकड़ने को प्लान बनाया…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप