Advertisement

I.N.D.I.A Alliance Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर वार, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’

I.N.D.I.A. Alliance Protest rahul-said-opposition-alliance-protest-jantar-mantar news in hindi
Share

I.N.D.I.A Alliance Protest

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने जंतर मंतर पर विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के विरोध प्रदर्शन(I.N.D.I.A Alliance Protest) के दौरान अपने संबोधन में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होने कहा कि संसद में सवाल पूछने पर सांसदों को निलंबित किया गया है।

Advertisement

बीजेपी के सांसद वहां से भाग गए

संसद में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि दो युवा अंदर घुसे और धुआं फैलाय तब बीजेपी के सांसद वहां से भाग गए। इसके पीछे की वजह को बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि घुसपैठ की वजह केवल एक ही है वो बेरोजगारी। राहुल गांधी ने कहा कि जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई… वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?… उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!… इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।”

युवाओं के पास रोजगार नहीं है

राहुल गांधी ने कहा कि आज कल युवा मोबाइल पर 7.30 घंटे बिताते हैं। उनके पास रोजगार नहीं हैं। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को समझती है और न युवाओं को। अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं को निराश किया। बीजेपी ने युवाओं के दिल से देशभक्ति के जज्बे को छीन लिया है। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच। 

हम सब एक साथ खड़े हैं

जंतर-मंतर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। उन्होनें कहा कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है।  नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे उतना ही इंडिया गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा।

यह भी पढ़े:Congress ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा “बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बिठाओ

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *