Advertisement

Congress: बिखर गई राहुल की युवा टीम, सिंधिया, जितिन प्रसाद अब RPN…!

Share
Advertisement

मौजूदा समय कांग्रेस के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण है. कांग्रेस में दिग्गज नेताओं का पलायन रोके नहीं रुक रहा. छुटभैये पाला बदल लेते, तब तक तो गनीमत थी मगर यहां तो बड़े-बड़े नाम पार्टी छोड़ जा रहे हैं. आज ताजा नाम ‘पडरौना के राजा साहेब’ आरपीएन सिंह (RPN Singh Quits Congress) का है. यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले, आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्ती्फा दे दिया.

Advertisement

आपको बता दे कि, RPN सिंह यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के 30 स्टाiर प्रचारकों की सूची में शामिल थे. नेताओं के पाला बदलने की होड़ ने राहुल गांधी का सिरदर्द बढ़ा दिया है. साथ ही कांग्रेस की चुनौती को बढ़ा दिया. कांग्रेस पार्टी के भीतर सभी राहुल से उम्मीद लगाए बैठे हैं मगर पिछले कुछ सालों में राहुल की टीम के कई प्रमुख चेहरे छिटक कर जा चुके हैं. आरपीएन सिंह उन नेताओं की फेहरिस्ते में ताजा-ताजा जुड़े हैं.

बिखर गई राहुल की युवा टीम

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब कांग्रेस के अध्य्क्ष बने थे तो उन्होंने युवा नेताओं की एक टीम तैयार की थी. आरपीएन सिंह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं. वह टीम राहुल का अहम चेहरा रहे हैं. टीम राहुल के सदस्य रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अब माना जा रहा है कि आरपीएन सिंह के बीजेपी की तरफ जाने में भी अहम भूमिका सिंधिया की ही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें टीम राहुल गांधी के पांच अहम सदस्ये दिख रहे हैं. इनमें से तीन सदस्य अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. केवल मिलिंद देवड़ा और सचिन पायलट ही कांग्रेस में बचे हैं और वे भी गाहे-बगाहे बगावती तेवर अपनाते रहे हैं. पार्टी के भीतर राहुल को फिर से कमान सौंपने की मुहिम चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *