BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी, ‘2024 में भी विपक्ष रहेगा बाहर’

BJP Parliamentary Party meeting pm modi attacks on opposition over parliament security breach news in hindi
Share

BJP Parliamentary Party meeting

संसद में हुई सुरक्षा को लेकर चूक(BJP Parliamentary Party meeting) का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। पक्ष से लेकर विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है। इस मुद्दे को लेकर अब तक पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा है। वहीं अब  बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार

बता दें कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि  कुछ लोगों की किस्मत में ही अच्छा और सकारात्मक काम करना नहीं लिखा होता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तो 2024 में भी बाहर रहने वाला है जिस तरह से वो नकारात्मक राजनीति कर रहा है. वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है। उन्होंने कहा कि बौखलाहत और हाताशा में विपक्ष बड़ी गलती कर रहा है. कुछ बुजुर्ग बिमार नेता भी बीजेपी को हटाने के नाम पर सक्रिय हो गए हैं।

विपक्ष ने मन बना लिया है

पीएम मोदी ने अपनी बात में आगे कहा कि लगता है विपक्ष ने मन बना लिया है अपने स्थान पर बने रहने का। आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा में जिन भी लोगों ने सेंध मारी उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले लोग के लिए पीएम ने कहा कि कुछ दल एक तरह से उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। यह सेंधमारी की ही तरह खतरनाक है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम ने कहा कि जब 2014 में हम सत्ता में आए थे। तब 18 साल के वोटर्स 10 साल के थे।

विपक्षी 2024 में भी बाहर रहने वाला है

आगामी लोकसभा चुनाव में जीतने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष तो 2024 में भी बाहर रहने वाला है जिस तरह से वो नकारात्मक राजनीति कर रहा है. कुछ लोगों की क़िस्मत में ही अच्छा और सकारात्मक काम करना नहीं लिखा होता है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/viral/viral-news-monkey-writes-ram-using-stones-viral-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar