Money Laundering Case: महाराष्ट्र में सियासी भूचाल, BJP ने मांगा Nawab Malik का इस्तीफा

बुधवार को महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Nawab Malik की गिरफ्तारी की है. इस एक गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है. BJP नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है.
नवाब मलिक को इस्तीफा देना चाहिए- पाटिल
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि नवाब मलिक की अब गिरफ्तारी हो चुकी है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम मांग करते हैं कि वे तुरंत अपना पद छोड़ें. महाराष्ट्र सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं, जिन पर कई आरोप हैं. लिस्ट काफी लंबी है, मैं खुद बोलते-बोलते थक जाऊंगा.
उद्धव ठाकरे से मिलेंगे शरद पवार
चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि इस मामले ने महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत बढ़ा दी है और खुद सीएम उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं. वे आज शाम साढ़े छह बजे NCP प्रमुख शरद पवार के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं. जिससे इस मामले पर बातचीत होगी.
नेताओं को किया जा रहा अपमानित- अखिलेश यादव
नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav का कहना है कि बीजेपी हमेशा ऐसे ही करती है. बड़े नेताओं की गिरफ्तारी करवाकर उन्हें अपमानित करने का काम किया जाता है. वहीं NCP नेता सुप्रिया सुले ने कहा, नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे. बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ED का नोटिस आएगा. आज वह हो गया है.