
Up के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एक बार फिर एक्शन मूड़ में आ गए हैं। योगी अब 50 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों को रिटायर कर देंगे और उनके रिकॉर्ड भी ट्रैक किए जाएंगे। जी हां दरअसल यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 50 साल की उम्र पार करने वाले पुलिसकर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अनिवार्य रिटायरमेंट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आपको बता दें एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि 30 मार्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड की जांचकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मियों की 20 नवंबर तक लिस्ट देने के आदेश जारी किए गए हैं।
यूपी सरकार दागी, भ्रष्ट, आलसी, खराब रिकॉर्ड वाले और 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों को रिटायर करने की योजना बना रही है। सरकार ने घोषणा की कि पचास साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को कंपलसरी रिटायरमेंट स्कीम के तहत रिटायर किया जाएगा। सरकार ने भी स्क्रीनिंग की आज्ञा दी है। 20 नवंबर तक सभी पुलिसकर्मियों को स्क्रीनिंग रिपोर्ट मुख्यालय में देनी होगी।
ये भी पढ़ें: हमास के हमले को थरूर ने बताया ‘टेरर एक्ट’, मुस्लिम संस्था ने फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़े कार्यक्रम से हटाया