होली से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की छापेमारी, बिजनौर के जंगल से 900 लीटर शराब बरामद

Share

होली (Holi 2023) के त्योहार से पहले शराब माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस (UP Police) ने बड़ा अभियान चलाया है। उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है।

यह मामला बिजनौर के भोगपुर के थाना बढ़ापुर का है। यहां जंगल में शराब माफिया अवैध रूप से शराब का उत्पादन कर रहे थे। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की और शराब माफियाओं का पर्दाफाश कर दिया। यहां 900 लीटर शराब कच्ची शराब पाई गई है। पुलिस ने शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया है।

माफिया हुए रफू चक्कर

यहां घने जंगल में अवैध रूप से शराब का उत्पादन किया जा रहा था। शराब माफियाओं को जैसे ही पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी तो पुलिस को चकमा देकर तुरंत वहां से फरार हो गए। पुलिस ने खूब छानबीन की लेकिन शराब माफिया वहां से रफू चक्कर हो गए।

पुलिस ने दी जानकारी

एसपी ग्रामीण राम अर्ज (Ram Arj) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘होली के पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण और बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पीएससी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ड्रॉन के साथ भोगपुर के जंगल में पहुंची, जहां पर अवैध शराब निर्माण की शिकायत मिल रही थी। वहां पुलिस की टीम ने 900 लीटर शराब बरामद की है साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया गया है।’

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि ‘शराब माफियाओं के खिलाफ थाना बढ़ापुर में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इन शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई हैं।’

(बिजनौर से ताबिश मिर्जा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 6 ग्रामीण को नक्सलियों ने किया अगवा, एक की बेरहमी से की हत्या