Uttar Pradesh

पुलिस ने किया शराब तस्करों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र की चोपन पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के निशानदेही पर एक पिकअप से 25 पेटी व 05 बोरे में कुल 329.04 लीटर 1828 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 2.19 लाख रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि मुखबिर के द्वारा चोपन पुलिस को सूचना मिली थी कि चोपन थाना क्षेत्र के सौनिक ढाबा सलखन एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से छिपाकर अँग्रेजी शराब ले जायी जा रहीं है। सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी कर जब पिकअप वाहन को चेक किया तो वाहन मे बोरे व पेटियों में अँग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने पिकअप चालक व उसके साथी से पूछताछ किया तो दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है बिहार मे शराब बंदी होने की वजह से शराब के दाम अच्छे मिल जाते है। हम लोग सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदते है तथा बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बाट लेते हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब घुर्मा की तरफ से आ रही पिकअप को सौनिक ढाबा सलखन के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

(सोनभद्र से प्रवीण पटेल की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button