Lakhisarai: पुलिस से बदसलूकी के पांच आरोपी गिफ्तार

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
Police Action in Lakhisarai: लखीसराय में पुलिस स बदसलूकी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि अवैध शराब बनाने की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस के साथ वहां मौजूद कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और अवैध शराब भी बरामद की थी।
Police Action in Lakhisarai: छापेमारी के दौरान हुई थी घटना
लखीसराय में पुलिस टीम से बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने कारवाई की है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीती रात अमहरा पुलिस ने शराब की सूचना पर दीघा गांव में छापेमारी की थी। यहां पुलिस ने देशी शराब बनाने के उपकरण एवं शराब बरामद की थी।
पुलिस टीम पर हमले का भी आरोप
आरोप है कि इस दौरान शराब कारोबारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की गई। साथ ही पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस के साथ एएसपी रौशन कुमार ने दीघा गांव में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर
एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम से बदसलूकी करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस के साथ बदसलूकी एवं सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एएसपी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
रिपोर्टः आत्मानंद सिंह, संवाददाता, लखीसराय, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: 75 वर्षों से देश के लोगों ने की थी धारा 370 हटाने की मांग- सम्राट चौधरी