Rajasthanबड़ी ख़बरराजनीति

Rajasthan दौरे पर PM Modi, पोखरण में देखेंगे ‘ भारत शक्ति’ का अभ्यास

PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 मार्च) को राजस्थान के दौरे रहेंगे। वे करीब 1:45 बजे राजस्थान पहुंचेंगे, जिसके बाद पीएम पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक प्रदर्शन ‘भारत शक्ति’ देखने जाएंगे। पीएम मोदी इस दौरान ट्राई-सर्विसेज लाइव फायर एंड पैंतरेबाजी अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के गवाह बनेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की भी सौगात देंगे।

PM Modi in Rajasthan: स्वेदशी हथियारों की होगी प्रदर्शनी

बता दें कि अभ्यास ‘भारत शक्ति’ में इंडिया का एक शक्ति प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियारों की प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला को प्रदर्शित किया जाएगा। ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने की पहल पर आधारित है।

कई सुविधाओं से होगा लैस

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि, “यह जमीन, हवा, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाले यथार्थवादी, मिले जुले, मल्‍टी-डोमेन संचालन का अनुकरण करेगा।

अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार प्रणाली 08, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक खच्चर, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) और मानव रहित हवाई की एक श्रृंखला शामिल है।”

तेजस को भी किया जाएगा तैनात

बता दें कि भारतीय सेना के दूसरे वाहन, उन्नत जमीनी युद्ध और हवाई निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। नौसेना समुद्री ताकत और तकनीकी परिष्कार को भी उजागर करते हुए नौसेना एंटी-शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहनों का प्रदर्शन करेगी।

अधिकारियों ने बताया, “भारतीय वायुसेना हवाई संचालन में वायु श्रेष्ठता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर तैनात करेगी।

ये भी पढ़ें- Gujarat दौरे पर PM Modi, 85 हजार करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button