
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम इस दौरान देवभूमि को 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास तो 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पाण करेंगे।
PM के इस दौरे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट भी किया है-
उन्होनें लिखा- प्रधानमंत्री @narendramodi उत्तराखण्ड के कुमाऊं एवं प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु हल्द्वानी में आयोजित होने वाली रैली के दौरान एम्स के सैटेलाइट सेन्टर एवं मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी ऊधमसिंह नगर में खुलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज और 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना समेत अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।