बड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

PM मोदी का कल करेंगे यूक्रेन का दौरा, चौथी बार जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit to Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा बेहद खास है. क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री का यूक्रेन का पहला दौरा है. पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और वार्ता के जरिए शांति की पहल करना है.

ऐसा है पीएम मोदी का यूक्रेन दौरे का शेड्यूल

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह यूक्रेन दौरे की शुरूआत करेंगे. यूक्रेन पहुंचने के बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं, पीएम मोदी की इस दौरे से यूक्रेन में रह रहे भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी जिस होटल में ठहरने वाले हैं उसके बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच रक्षा, आर्थिक साझेदारी और वैज्ञानिक विकास के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत होगी. इसके अलावा, दोनों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Assembly elections : जम्मू – कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान, फारूक अब्दुला बोले – ‘अन्य पार्टियां भी हमारे साथ हैं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button