PM मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, यात्रियों के साथ किया खूब हंसी-मजाक

अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धौला कुआं से दिल्ली मेट्रो का सफर करके द्वारका पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने से पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा की।
यात्रियों के साथ किया हंसी-मजाक
मेट्रो में प्रधानमंत्री मोदी यात्रियों से बात कर रहे थे। ऐसे में उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की भी भीड़ लग गई। मेट्रो में यात्रियों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाईं और हंसी-मजाक किया। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी एक बच्चे के साथ खेलते भी नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘यशोभूमि’ कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की।
‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना लॉन्च
पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना ‘पीएम विश्वकर्मा’ लॉन्च की।
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भेजना चाहते हैं शुभकामनाएं तो NaMo App पर जांए