PM Modi to visit Laos : पीएम मोदी और लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिपांडोने के बीच हुई बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

PM Modi to visit Laos : पीएम मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिपांडोने के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने साझा एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफानदोन ने भारत-लाओस संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से रचनात्मक चर्चा की।
भारतीय विदेश मंंत्रालय ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि भारत-लाओस साझेदारी को नई गति प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफानदोन ने भारत-लाओस संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से रचनात्मक चर्चा की, जिसमें विरासत संरक्षण, विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, आर्थिक, रक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंध जैसे सहयोग के प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिपांडोने के साथ शानदार मुलाकात हुई। ASEAN से संबंधित शिखर सम्मेलनों के मेजबान के रूप में लाओ पीडीआर के लोगों की गर्मजोशी और आतिथ्य की सराहना की। हम अपने देशों के बीच विकास साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं, खासकर कौशल, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में।
लाओस में पीएम मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय लाओस दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने 21 वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके साथ ही पीएम मोदी का संबोधन भी हुआ। उन्होंने कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे संघर्षों का सबसे ज्यादा नकारात्मक असर ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ रहा है। दूसरे दिन पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान कई नेताओं से भी मुलाकात हुई।
Murder Case : पति-पत्नी की कहासुनी ने लिया मौत का रूप, गला घोट कर की पत्नी की हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप