PM Modi: पीएम ने शुरू किया ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

PM Modi: पीएम ने शुरू किया 'मेरा भारत, मेरा परिवार' कैंपेन, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
PM Modi: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन लॉन्च किया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैंपेन का थीम गीत जारी किया गया है.
मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन गीत लॉन्च
पीएम मोदी ने मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन आरम्भ की है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया है, इस पोस्ट में कैंपेन से सम्बन्धित थीम गीत जारी किया गया है. वहीं आज आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है. पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियों में मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं को दिखाया गया है.
पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए कैंपेन के तहत थीम गीत में यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लाए गए छात्रों और ऐसे ही संकटग्रस्त देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की उपलब्धि को बताया गया है. पीएम मोदी ने इस कैंपेन के जरिए भारतीय राजनीति में परिवारवाद पर वंशवाद पर निशाना साधा है.
PM Modi: बीजेपी ने शुरू की मोदी का परिवार कैंपेन
बता दें कि बीते दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा परिवारवाद पर दिए गए बयान पर पीएम मोदी ने जवाब में एक जनसभा के दौरान कहा था कि देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार हैं. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना भी शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- PM Modi का तेलंगाना दौरा आज, हैदराबाद में करेंगे रोड शो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप