PM Modi Security Breach Case: पीएम सुरक्षा चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, 150 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

देश के पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है. जिसको लेकर पंजाब सरकार (Punjab Govt) पूरी तरह से हरकत है. पंजाब पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये FIR फिरोजपुर जिले के कुलगारी पुलिस थाने में दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 6 जनवरी को 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 283 के तहत FIR दर्ज की है.
पीएम के काफिले ने लिया था यू-टर्न
दरअसल, बुधवार को फिरोजपुर से 30 KM दूर पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाइओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते फंस गया था. 15-20 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी जब काफिला आगे नहीं जा पाया तो वापस यू-टर्न ले लिया गया. इस पूरी घटना को पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है.
पंजाब सरकार पर हमलावर बीजेपी
मामले को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार पंजाब सरकार पर हमलावर बनी हुई है. पार्टी का कहना है कि ये सब सोची समझी साजिश थी जबकि, पंजाब की कांग्रेस सरकार लगातार इन आरोपों को खारिज कर रही है. वहीं अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है.
बठिंडा SSP से की गई पूछताछ
मामले में कार्रवाई से पहले गृह मंत्रालय की टीम ने बठिंडा के SSP से पूछताछ की थी. गृह मंत्रालय की ओर से SSP को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. SSP से क्या पूछताछ की गई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है हालांकि, यह मुद्दा पूरे देशभर में गरमाया हुआ है.