IMEC वैश्विक वाणिज्य, सतत विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने वाला इंजन साबित होगा : PM मोदी

Share

PM Modi said in Delhi : पीएम मोदी और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह किसी भी एक देश में यूरोपीय कमीशन की पहली इतनी व्यापक संलग्नता है। साथ ही कमीशन के नए कार्यकाल की सबसे पहली यात्रा में से एक है।

पीएम मोदी ने कहा कि यूरोपियन कमीशन प्रेसिडेंट और कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की यह भारत यात्रा अभूतपूर्व है। यह केवल भारत में यूरोपियन कमीशन की पहली यात्रा नहीं, बल्कि यह किसी भी एक देश में यूरोपीय कमीशन की पहली इतनी व्यापक संलग्नता है। साथ ही कमीशन के नए कार्यकाल की सबसे पहली यात्रा में से एक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं यूरोपीय कमीशन प्रेसिडेंट और कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं।

संयुक्त योजना को आगे बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि EV बैटरी, मरीन प्लास्टिक और ग्रीन हाइड्रोजन में संयुक्त शोध किया जाएगा। हम सतत शहरी विकास के लिए अपनी संयुक्त योजना को आगे बढ़ाएंगे। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। मुझे विश्वास है कि IMEC वैश्विक वाणिज्य, सतत विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने वाला इंजन साबित होगा।

यह भी पढ़ें : शाही जामा मस्जिद मामले में HC का बड़ा फैसला, कोर्ट ने सिर्फ सफाई कराने की दी अनुमति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप