बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM Modi: PM मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा खास, ये विदेशी मेहमान होंगे शामिल

PM Modi: नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास होगा. बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विश्व के कई बड़े नेता शामिल होंगे. तो वहीं सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर, मजदूर भी इस समारोह में शामिल होंगे. समारोह में कुल 8 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये विदेश नेता होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 को निर्धारित है। इस अवसर पर, भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने हिस्सा लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी होंगी शामिल

वहीं एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. इसकी जानकारी शुक्रवार को मध्य रेलवे ने दी है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली सुरेखा यादव 9 जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित 10 लोको पायलटों में से एक हैं. 

ये भी पढ़ें- Ramoji Rao Death: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button