PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी रविवार 26 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे

maan ki baat
Share

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) 26 दिसंबर यानी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। आपको बता दें कि इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 84वां एपिसोड होगा।

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  ने अपने एक ट्वीट में बताया कि यह मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) इस साल का आखिरी कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के लिए कई सुझाव और विचार मिल रहे हैं।

ये तमाम विचार विभिन्‍न क्षेत्रों में और जमीनी स्‍तर पर बदलाव लाने के लिए काम कर रहे लोगों के बारे में है। इसके अलावा आप टोल फ्री नबंर 1800-11-7800 डायल कर पीएम मोदी के लिए हिंदी या अंग्रेजी में सुझाव रिकॉर्ड कर सकते हैं।

मालूम हो कि फोन लाइनें आज तक खुली रहेंगी। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर होगा और इसका सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।