PM Modi live: नए साल पर पीएम देंगे सौगात, 10 करोड़ किसानों को मिलेगी सम्मान निधि राशि

देश के पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) नए साल पर किसानों को तोहफा देने जा रहे है. नए साल पर किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसानों को योजना की दशवीं किश्त की राशि जारी करेंगे. एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,000 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफऱ प्रधानमंत्री करेंगे. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है.
एक जनवरी को होंगे पैसे ट्रांसफर
बता दे कि, जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम 351 एफपीओ (FPOs) को 14 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा. पीएम FPO के साथ मुखातिब होने के साथ ही राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.
14 करोड़ की इक्विटी ग्रांट भी करेंगे जारी
PMO कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि एक जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम 351 (FPOs) Farmer Producer Organizations को 14 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा.