झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी : मल्लिकार्जुन खड़गे
Rajasthan: राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होना है। उससे पहले राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर हमला करके मतदाताओं को अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं।
मैंने कभी गाली नहीं दी
खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी बोल रहे है कि मेरे पिताजी को मैंने (खड़गे ने) गाली दी। मैंने कभी गाली नहीं दी। वो झूठों के सरदार हैं और झूठों का सरदार हर बात इसी तरह से बोलता है। उल्टा हमें, राहुल गांधी और अशोक गहलोत को गालियां दी जा रही हैं। उनके पास हमें गालियां देने के अलावा कुछ बचा ही नहीं है।
मैं उनके मां और बाप का नाम क्यों लूंगा?
खड़गे ने अपने बचपन की घटना को याद करते हुए कहा कि जब मैं 7 साल का था, तो मेरा पूरा परिवार जलकर खत्म हो गया। मैं उनके मां और बाप का नाम क्यों लूंगा? वो हमेशा झूठ बोलते हैं। पीएम मोदी के पास हमें गालियां देने के अलावा कोई काम नहीं है। वो पहले ऐसे नहीं थे, लगता है कि कोई उन्हें सिखा रहा है। अब वो गहलोत को भी गाली दे रहे हैं।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या हैं?
राज्य में कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इसे जारी किया गया। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे। कांग्रेस ने अपने घोषणात्र में राज्य के किसानों, महिलाओं और युवाओं सभी को साधने की कोशिश किया है।
इनमें किसानों, युवाओं से लेकर महिलाओं को ध्यान में रखकर ऐलान किए गए हैं। घोषणापत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद घर की महिला मुखिया को हर वर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – विराट और मैक्सवेल की दोस्ती पर ग्लेन ने किया खुलासा, जानें