PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल किया उद्घाटन, देंखे अद्भुत वीडियो

PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल किया उद्घाटन, देंखे अद्भुत वीडियो
PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं शनिवार 23 मार्च को पीएम मोदी ने भूटान के ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया.
पीएम ने किया मातृ एवं शिशु अस्पताल उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं शनिवार 23 मार्च को पीएम मोदी ने भूटान के ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में अस्पताल का अद्भुत नजारा देखने को मिला. बता दें कि भूटान में इस अस्पाताल को तैयार करने के लिए भारत सरकार की ओर से फंड प्रदान किया गया है.
पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
पीएम मोदी भूटान दो दिवसीय राजकीय यात्रा करने पहुंचे. जहां पर बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया. इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे ने कहा, ‘मैं अपने मित्र पीएम मोदी को भूटान में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई देता हूं. वह इसे प्राप्त करने वाले पहले विदेशी हैं इसलिए हमें बहुत गर्व और खुशी है. उन्होंने आगे कहा कि भूटान दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पीएम मोदी का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा है. दो दिवसीय राजकीय यात्रा इससे बेहतर नहीं हो सकती थी. भूटान के प्रत्येक नागरिक ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंधों को और मजबूत करने जा रही है.’
ये भी पढ़ें- Gangster Prasad Pujari को चीन से भारत लेकर आई मुंबई क्राइम ब्रांच
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर