वडोदरा पहुंचे पीएम मोदी का स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ रोड शो, किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

PM Modi in Vadodara : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वडोदरा पहुंच गए हैं. इस दौरान बडौदरा पहुंचे स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ उन्होंने रोड शो किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति के 2.5 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
इसके बाद दोनों लक्ष्मी विलास पैलेस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार पीएम मोदी तकरीबन 12 बजे स्पेन के पीएम और डेलीगेशन के साथ लंच करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब पौने तीन बजे भारत माता सरोवर के उद्घाटन के लिए अमरेली के दुधाला जाएंगे. इसके बाद वो अमरेली में 4.800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे.
बता दें कि एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में 40 सी-295 विमान बनाए जाएंगे. वहीं 16 स्पेन के एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जाएंगे. विमान बनाने की इस प्रक्रिया में विनिर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण, योग्यता, विमान की लाइफ साइकिल की डिलीवरी, रखरखाव के साथ साथ पूरा इकोसिस्टम को तैयार करना इसमें शामिल है. वहीं इस कार्य में BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और अन्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इसमें योगदान देंगे.
यह भी पढ़ें : धर्म नगरी चित्रकूट आने वाले पर्यटक अब ले सकेंगे जंगल सफारी का भी मजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप