‘कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई, जैसे मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है…’, हर्षिल में बोले PM मोदी

हर्षिल में बोले PM मोदी
PM Modi in Uttarakhand : पीएम मोदी ने उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में स्थानीय लोगों के प्रदर्शनी का दौरा किया, वहीं पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं, जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे। आगे उन्होंने कहा कि मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं।
‘शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम‘
उन्होंने कहा कि मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।
पीएम मोदी ने कहा कि वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी, मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें : स्थानीय निकायों को आय में वृद्धि पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, विभागीय बजट में 29 करोड़ से अधिक का प्रावधान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप