
PM Modi : बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्मी माता को प्रणाम कर समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि यह बजट सत्र 2047 में विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देगा।
बजट सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के हंस द्वार पर संबोधन दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट से पहले मैं माता लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। पीएम ने एक संस्कृत श्लोक भी पढ़ा। पीएम ने कहा मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती है। समृद्धि और कल्याण भी देती है। मैं मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर विशेष कृपा हो।
इस संकल्प को परिपूर्ण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र से पहले कहा साथियों हमारे गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये दायित्व दिया है। ये तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है ये बजट सत्र ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा। ये बजट नई ऊर्जा देगा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा। 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयास से इस संकल्प को परिपूर्ण करेंगे।
कई अहम निर्णय लिए जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की तीसरे कार्यकाल में हम मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में चाहे भौगोलिक रूप से हो या सामाजिक रूप से या आर्थिक रूप से मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं। इनोवेशन इन्क्लूजन और इंवेस्टमेंट ये लगातार हमारे आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहा है। इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक बिल पर सदन को चर्चा करनी होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने का काम करने वाला कानून बनेंगे। विशेषकर नारी शक्ति को गौरव को फिर से स्थापित करना पंथ संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले उसको भी समान अधिकार मिले उस दिशा में इस सत्र में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।
विकसित भारत के साथ आगे बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के जरिए देश विकास की गति को प्राप्त करेगा। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर परफॉर्म करना होता है और जन भागीदारी से हम ट्रांसफॉर्म देख सकते हैं। हमारा युवा देश है युवाशक्ति है और आज जो बीस – पच्चीस साल के आयु के नौजवान हैं जब वो 45-50 साल के होंगे तब वो विकसित भारत का सबसे बड़े बेनिफिशयरी होने वाले होंगे। उम्र के उस पड़ाव पर होंगे नीति निर्धारण की स्थिति में होंगे कि वो गर्व के साथ आजादी के बाद जो शताब्दी शुरू होगी एक विकसित भारत के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोई चिंगारी नहीं उठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों- इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा आज एक बात आपने जरूर नोट की होगी शायद 2014 से लेकर अबतक शायद एक पहला संसद का सत्र है कि जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं पहुंची है। साल 2014 से हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे। यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है। ये पहला सत्र मैं पिछले दस साल के बाद देख रहा हूं कि किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी हैं।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप