PM Modi बने दुनिया के नंबर वन नेता, जानिए टॉप 10 में कौन-कौन शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनिया के कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी सबसे ज्यादा पसन्द किए जाने वाले लीडर की लिस्ट में नंबर वन पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि एक सर्वे के मुताबिक दुनिया के 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को सबसे बेहतर व लोकप्रिय नेता माना है। दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की रेटिंग लिस्ट वॉशिंगटन की ऑनलाइन सर्वे और रिसर्च करने वाली कंपनी मॉर्निग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने जारी की है।
दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय नेता
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की रेटिंग में नंबर एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। पीएम मोदी दुनियाभर के 76 प्रतिशत लोगों के लोकप्रिय नेता हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर का नाम है। उन्हें दुनिया के 61 प्रतिशत लोगों ने बेहतर व लोकप्रिय नेता माना है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज हैं। उन्हें 55 प्रतिशत रेटिंग दी गई हैं। चौथे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट हैं। उन्हें 53 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया हैं। पांचवे नंबर पर हैं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा, उन्हें 49 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है।
इस लिस्ट में छठे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, उन्हें दुनिया के 49 प्रतिशत लोगों ने लोकप्रिय नेता माना है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति को 41 प्रतिशत लोगों ने दुनिया का बेहतर व लोकप्रिय नेता माना है। इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं एलेक्जेंडर डे क्रू, जो कि बेल्जियम के प्रधानमंत्री हैं। वह 39 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं। लोकप्रिय नेताओं की इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, उन्हें भी 39 प्रतिशत रेटिंग दी गई है। दुनिया के सबसे बेहतर व लोकप्रिय नेताओं की इस लिस्ट में आखिर में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सेचेंज हैं। पेड्रो सेचेंज को 38 प्रतिशत रेटिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें: अब 12वीं क्लास में नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलशासन काल, NCERT ने बदला सिलेबस