Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

PM Modi Azamgarh Visit: पीएम ने 7 राज्यों को दी बड़ी सौगात, हवाई अड्डों का उद्घाटन और विभिन्न विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

PM Modi Azamgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 मार्च) को उत्तर प्रदेश दौरे पर रहे। पीएम ने यूपी समेत 7 राज्यों को इस दौरान बड़ी सौगात भी दी। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने क्या कहा आइए इस ख़बर में समझत हैं।

https://twitter.com/i/status/1766714863257096387

PM Modi Azamgarh Visit: ‘आजमगढ़ लिख रहा विकास का नया अध्याय’

 पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।”

 विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं। जब लोग सुनते हैं कि देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, IIM, AIIMS लोग अचरज हो जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित कर देते थे।”

डबल इंजन की सरकार ने यूपी में कराए लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं। आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड मात्रा में आ रहे निवेश से हो रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनीज़ से हो रही है। एक्सप्रेस-वे के नेटवर्क और हाइवेज से हो रही है।”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़ थाम सकते हैं कांग्रेस का ‘हाथ’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button