बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Maharashtra: PM मोदी बोले- मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने पुणे (Pune) में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान PM ने पुणे में सिम्बायोसिस आरोग्य धाम (Symbiosis Arogya Dham) का शुभारंभ किया। PM ने कहा सिम्बायोसिस अपने स्वर्ण जयंती के मुकाम तक पहुंचा है। इन संस्थान की यात्रा में अनेक लोगों का योगदान होता है। जिन छात्रों ने यहां से पढ़कर सिम्बायोसिस के विजन को अपनाया और अपनी सफलता से सिम्बायोसिस को पहचान दी उनका उतना ही योगदान है। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।

https://twitter.com/BJP4India/status/1500394302077566976?s=20&t=FJkcNLF8GBpfVXt3TV13OQ

ज्ञान पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में जोड़ने का माध्यम बने

पीएम मोदी (PM Modi) बोले सिम्बायोसिस (Symbiosis) ऐसी विश्वविद्यालय है जहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ पर अलग से एक कोर्स है। ज्ञान का व्यापक प्रसार हो, ज्ञान पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में जोड़ने का माध्यम बने, ये हमारी संस्कृति रही है। मुझे खुशी है कि ये परंपरा हमारे देश में आज भी जीवंत है। पुणे में रहने वाले लोग तो अच्छी तरह जानते हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत ने किस तरह पूरी दुनिया के सामने अपना सामर्थ्य दिखाया है। अभी आप लोग यूक्रेन संकट के समय भी देख रहे हैं कि कैसे ऑपरेशन गंगा चलाकर भारत अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में

संबोधित करते हुए PM ने कहा आज आपका देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थीं, आज 200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स इस काम में जुटी हैं।

Read Also:- PM Modi in Pune: पुणे दौरे पर पीएम मोदी, मैट्रो रेल परियोजना का किया उद्घाटन, पुणेकरों को मिलेगा ये फायदा

Related Articles

Back to top button