PM Kisan Samman Nidhi: आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, आपके खाते में आएंगे इतने रुपये!

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला के रिज मैदान में पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान में आज गरीब कल्याण सम्मेलन शुरु हो गया है। कुछ ही देर में पीएम मोदी 16 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पात्र किसानों को योजना की 11 वीं किस्त आज यानी 31 मई को जारी होगी। प्रधानमंत्री मोदी यह 21,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त
अगर आप पात्र किसान (PM Kisan Samman Nidhi) हैं, तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी (KYC) को अपडेट करना जरुरी है। केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई ही है। अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं।
आपके खाते में आएंगे इतने रुपये!
1.पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
3. आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें।
4. ‘Get Data’ पर क्लिक करें। इसके साथ ही लाभार्थियों को अपना स्टेटस दिख जाएगा।
Read Also:- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज होगा अंतिम संस्कार, दोपहर गांव में दी जाएगी आखिरी विदाई