
Plane Accident Averted : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया है. विमान में कुल 173 यात्री सवार थे लेकिन पायलट की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई.
बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया. पायलट की सूझबूझ के कारण विमान में बैठे हुए 173 यात्रियों की जान बच गई है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट लैंडिग के दौरान निर्धारित टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गई थी. इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए लोगों की जान बचा ली.
पटना एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बच गई
दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 मंगलवार रात पटना एयरपोर्ट पर एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. विमान ने रनवे पर उतरने के दौरान रनवे को टच किया लेकिन लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गया. पायलट को लगा कि बची हुई रनवे की लंबाई मे वह विमान को रोक नहीं सकेगा. ऐसे मे पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रनवे को टच करने के तुरंत बाद विमान को दोबारा ऊपर उठा लिया. फिर हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे सुरक्षित लैंडिंग करा ली. इस दौरान विमान में 173 यात्री सवार थे.
विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती
पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है. जिसके कारण विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती. रनवे लंबा करने के लिए आसपास की सरकारी जमीन को लेने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल रही है.
घंटाघर की ऊंचाई को 17.5 मीटर तक घटाया जाए
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की लैंड़िंग में सचिवालय स्थित घंटाघर की ऊंचाई एक बड़ी बाधा बन रही है. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, घंटाघर की ऊंचाई अधिक होने के कारण विमानों को सामान्य 3 डिग्री के बजाय 3.25 से 3.5 डिग्री के झुकाव पर उतरना पड़ता है, जिससे लैंडिंग के दौरान जोखिम बढ़ जाता है. इस खतरे को कम करने और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने प्रस्ताव रखा है कि घंटाघर की ऊंचाई को 17.5 मीटर तक घटाया जाए.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप