
पिचर्स वेब फैंस को बेहद पसंद आई थी । अब इस वेब सीरीज का जल्द ही दूसरा पार्ट आने वाला है। टीवीएफ की वेब सीरीज का पहला पार्ट सात साल पहले आया था ।
अब एक बार फिर पिचर्स अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने वाली है। इस सीरीज का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था । जिसे फैंस खूब पसंद किया। अब इसी बीच पिचर्स 2 का ट्रेलर सामने आया है, जिसे लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं।
पिचर्स के दूसरे सीजन में अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी, गोपाल दत्त के साथ रिद्धि डोगरा, सिकंदर खेर और आशीष विद्यार्थी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
पिचर्स अभिषेक बनर्जी की सीरीज का दूसरा सीजन 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी। कई लोग इस सीरीज का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं तो वहीं कई लोग जीतू भैया यानी जितेंद्र कुमार को मिस कर रहे हैं। बता दें कि इस सीजन में वो नहीं नजर आएंगे।