Petrol Diesel Price hike: फिर से बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए अपने शहर के दाम

Petrol Diesel Price hike
नई दिल्लीः देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई से आम लोगों का दम घुट रहा है। इस बीच पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel price) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है। आपको बता दें कि एक दिन के ब्रेक के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।
इसी क्रम में 12 दिन में 10वीं बार के पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी की गई है। मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये और डीजल की कीमत 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। दरअसल पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का ताजा सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। जिसमें 24 मार्च और एक अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली: पेट्रोल – 102.61 प्रति लीटर, डीजल – 93.87 प्रति लीटर,
नोएडा: पेट्रोल – 102.67 प्रति लीटर, डीजल – 94.22 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – 101.99 प्रति लीटर, डीजल – 88.22 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 117.57 प्रति लीटर, डीजल – 101.79 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 115.09 प्रति लीटर, डीजल – 98.28 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल– 102.45 प्रति लीटर, डीजल–94.02 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – 113.33 प्रति लीटर; डीजल– 98.27 प्रति लीटर
रांची: पेट्रोल – 105.85 प्रति लीटर; डीजल–99.09 रुपये प्रति लीटर