IPLखेल

PBKS vs GT: चंडीगढ़ में पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबला, देखें किसका पलड़ा है भारी

PBKS vs GT: सुपर संडे में आज IPL 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड चंडीगढ़ (Chandigarh) के मुल्लांपुर में होगा। प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में गुजरात 8वें और पंजाब 9वें स्थान पर है। आज के मुकाबले में कौन भारी है, आइए जानते हैं।

धवन कंधे की चोट से उबरने में लगे हैं, उन्हें नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच में लगी थी। उनकी जगह सैम करन कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। धवन ने पांच मैचों में 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन ही बनाए हैं, लेकिन उनकी मैदान पर मौजूदगी जीतने का तरीका भूल चुकी टीम के लिये टॉनिक का काम करती। पिछली बार आठवें स्थान पर रही पंजाब के लिए इस बार भी कुछ बदलता नजर नहीं आ रहा ।

प्रभसिमरन और लिविंगस्टोन ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया

प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और राइली रूसो जैसे उसके बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। शशांक और आशुतोष ने हालांकि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। गुजरात ने अभी तक तीन मैच जीते और चार गंवाए हैं। दिल्ली के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर उसे नए सिरे से शुरूआत करनी होगी। कप्तान शुभमन गिल, साइ सुदर्शन, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे सितारों की मौजूदगी के बावजूद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की कमी खल रही है,जबकि उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए हैं। 

हेड टु हेड

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। 2 में PBKS और 2 में ही GT को जीत मिली। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।

लीग के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें पंजाब को 3 विकेट से जित्त मिली थी।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान),प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान),ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स।

ये भी पढ़ें: पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत पर CM पुष्कर धामी बोले- बड़े अंतर से हम उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतेंगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button