यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थर गैंग का आतंक, ऐसे दे रहा है लूट की घटना को अंजाम

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्री सावधान हो जाएं। दरअसल, यह मामला ट्राफिक या फिर रूट डायवर्जन का नहीं है बल्कि यात्रियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली पत्थर गैंग का है। यमुना एक्सप्रेसवे इस गैंग ने आतंक मचा रखा। सफर करने वाले यात्री सुरक्षित नहीं हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला एक भी शख्स पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे लगभग 80 किलोमीटर तक आता है। यहां जिसमें मथुरा के 7 थाना सुरीर, नौहझील, मांट, राया, जमुनापार, महावन और बलदेव थाना क्षेत्र आते हैं। यहां पत्थर गैंग इन दिनों काफी ज्यादा सक्रिय है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पत्थर गैंग के लोग राहगीरों के गाड़ियों पर पत्थर फेंककर मारते हैं, जिसमें उनके वाहन का नुकसान तो होता ही है वहीं जब वह आवाज सुनकर गाड़ी से उतरकर देखते हैं तो उसी वक्त पत्थर गैंग धावा बोल देती है और तमंचे के दम पर लूटपाट को अंजाम दिया जाता है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर 29 मई को लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पत्थर गैंग के लोग पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पुलिस को अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।