
सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही नई मूवीज लाने वाले है । शाहरुख ने पहले एक वीडियो शेयर कर अपनी फिल्म डंकी के बार में जानकारी दी । और अब शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर पठान मूवी का एक पोस्टर शेयर किया है ।
इस मूवी ने शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम दिखाई देंगे । सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैंस को याद दिलाया कि इसे रिलीज होने में महज 55 दिन बाकी है
शाहरुख ने अपने इस मूवी का प्रमोशन शुरू कर दिया है । जिसकी शुरुआत किंग खान ने इन पोस्टर्स को रिलीज करते हुए की है। सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म के पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पेटी बांध ली है… ? तो चलें!!! 55 दिन बाकी हैं…. पठान का जश्न मनाएं यशराज फिल्म्स के साथ सिर्फ आपके करीबी सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2022 तक… हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।’
आपको बता दे कि शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर फैंस के अंदर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है ।