
Patanjali : पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस मामले में बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट में चल रहा मानहानि केस बंद हो गया है। दरअसल बाबा रामदेव पर आरोप लगा था कि उन्होंने भ्रामक प्रचार किया है। इस पर माफीनामा दाखिल किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने माफीनामा स्वीकार किया है।
आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने याचिका दायर की थी। कोविड – 19 वैक्सीने के समय भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने की जानकारी दी थी। उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने लाइसेंस सस्पेंड कर दिए थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि का केस बंद कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा था कि SC में मामले की सुनवाई के बावजूद अखबारों में विज्ञापन दिए जा रहे थे और आपके मुवक्किल (बाबा रामदेव) विज्ञापनों में मुवक्किल (बाबा रामदेव) विज्ञापनों में नजर आ रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप देश की सेवा करने का बहाना मत बनाइए। आपने (पतंजलि) हमारे आदेश के 24 घंटे के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विज्ञापन प्रकाशित करना दर्शाता है कि आपके मन में कोर्ट के प्रति कैसी भावना है।
Rajasthan: राजस्थान के कई जिले बाढ़ से प्रभावित, पिछले दो दिनों में 22 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप