Paris Olympics : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल

Paris Olympics : नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। पेरिस ओलपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी। नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल की बात करें तो पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है, वहीं ग्रेनाडा ने तीसरे स्थान पर रहे हैंं और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
जानकारी के लिए बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। पेरिस ओलपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि नीरज चौपड़ा का बेस्ट थ्रो है। लगाता दो ओलंपिक में मेडल जीता है। पहले ओलंपिक की बात करें तो उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। इस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। ओलंपिक के इतिहास की बात करें तो रेसलर सुशील कुमार ने दो मेडल अपने नाम किए थे। वहीं पीवी सिंधू ने भी दो मेडल अपने नाम किए थे। लगातार ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय हो गए हैं। नीरज चौपड़ा के इतिहास की बात करें तो उन्होंने फिनलैंड में 85.97 मीटर का थ्रो फेका था और स्वर्ण मेडल अपने नाम किया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप