Paris Olympics 2024 : मनु भाकर रचेंगी इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका

Share

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया है उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। निशानेबाजी में 12 साल बाद मेडल मिला है,वहीं वह निशाने बाजी में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनीं। अब उनका मुकाबला साउथ कोरिया के शूटर्स के साथ होगा। यह मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा। मिक्स्ड टीम इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। दरअसल शूटर मनु भाकर तीसरे नंबर पर रही हैं। मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 बजे दोपहर में मुकाबला शुरू होगा।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया। अब शूटर मनु भाकर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसका मतलब है कि जल्द एक और मेडल आने वाला है। दरअसल मनु भाकर तीसरे नंबर पर रहीं हैं। इनके साथ ही सरबजोत सिंह भी तीसरे नंबर पर रहे हैं। अब इनका मुकाबला साउथ कोरिया के शूटर्स के साथ होगा। दोनों ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे। दरअसल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। एयर पिस्टल में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। इसके साथ ही ओलंपिक की निशानेबाजी में 12 साल बाद जीत मिली। इसके अलावा शूटर रमिता जिंदल की बात करें तो वह 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 7 वें स्थान पर अगर रमिता ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में 145.3 स्कोर किया। रविवार की बात करें तो पांचवें स्थान पर रही थीं।

UP Monsoon Session: यूपी में आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप