Biharराजनीति

Bihar: पप्पू यादव का तेजस्वी पर तीखा वार, दागा ये सवाल…

Pappu Yadav to Tejashwi:  बिहार में पूर्णिंया सीट पर आरजेडी और पप्पू यादव में जुबानी जंग जारी है. बस बात कुछ यूं है कि आरजेडी तलवार सा तीखा प्रहार करती है तो पप्पू यादव उस वार से बचाव में संवेदना की ढाल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस बार पप्पू यादव ने बचाव के साथ साथ आरजेडी नेता तेजस्वी पर प्रहार भी किया है. उन्होंने तेजस्वी के बयान पर पूछा कि हर बार मुझे ही क्यों निशाना बनाया जाता है. वहीं इसी के साथ तेजस्वी की ओर कुछ तीखे सवाल भी दाग दिए.

दरअसल तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर आरोप लगाया था कि वो भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं. वहीं इससे पहले पूर्णियां से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने आरोप लगाया था कि पप्पू यादव वोट के लिए लोगों को धमका रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर बात का जवाब समय आने पर देंगे.

इस पर पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, .तेजस्वी यादव 2 बार उपमुख्यमंत्री रहे और उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने पूर्णिया, सुपौल के लिए क्या किया? उनका विकास में योगदान है या नहीं?. यहां का चुनाव पप्पू यादव नहीं लड़ रहा बल्कि यहां का चुनाव पूर्णिया की जनता लड़ रही है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1781537340868923861

यह भी पढ़ें: Bihar: दहेज में भैंस न मिली तो लगे बहू को सताने, अब मामला पहुंच गया थाने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button