Pakistan : कंगाल पाकिस्तान में गाड़ियों के Rate हुए High, इतने में मिल रही है गाड़ी

Pakistan में CAR खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमत आसमान पर है. भारत और पाकिस्तान में चीजों की कीमतों में ज़मीन-आसमान का अंतर है. वहीं गाड़ियों की बात करें, तो भारत में बिकने वाली चार लाख की गाड़ी पाकिस्तान में करीब 30 लाख रुपये की रेंज में है. गाड़ियों की हाई-प्राइसिंग की वजह से पाकिस्तान में कार खरीदना आज के समय में एक बड़ी बात है. आईए जानते है भारत में मिलने वाली उन 3 कारों के दाम, जो पाकिस्तान में कीमतों का रिकॉर्ड तोड़ रही है।
Pakistan में कार की कीमत
Toyota Fortuner
भारत में टोयोटा कंपनी की Fortuner 2.8 Diesel 4×4 AT की कीमत लगभग 38 लाख रुपये है। वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो लगभग इसी मॉडल पर based Fortuner Sigma (4×4 Hi) की कीमत 92 लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच जाती है। भारतीय रुपये की कीमत पाकिस्तानी रुपये के दोगुने से भी ज्यादा है।
Suzuki Alto
भारत में 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में मिलने वाली Suzuki Alto car के लिए Comparsion में पाकिस्तान में इस गाड़ी की काफी कीमत चुकानी पड़ती है. पाकिस्तान में Alto car खरीदने के बाद आपको कई तरह के टैक्स भी भरने पड़ते है।
oyota Yaris
भारत में जहां Toyota yaris की शुरुआती कीमत 9.16 लाख रुपये है, वहीं पाकिस्तान Toyota Yaris में इस कार को खरीदने के लिए आपको कम से कम 25 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. और पाकिस्तान में होंडा, सुजुकी और टोयोटा का एक तरह से कार मार्केट पर कब्जा है, और इनकी कारें यहां सबसे ज्यादा बिकती हैं।
ये भी पढे़ं- Vehicle VIP Number लेना चाहते हो तो Follow करें ये आसान तरीका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ