असद के एनकाउंटर पर ओवैसी का बयान, बोले, “बीजेपी मजहब के नाम पर…”

Share

माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है। दरअसल, बृहस्पतिवार (13 अप्रैल) को अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी एसटीएफ से मुठभेढ़ में एनकाउंटर हो गया। असद के अलावा अतीक का शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनों को यूपी एसटीएफ ने यूपी के झांसी में मुठभेढ़ के दौरान मार गिराया।

ओवैसी ने क्या कहा

असद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी (BJP) महजब के नाम पर एनकाउंटर करती है। कोर्ट और जज किस लिए हैं? अदालतों को बंद कर दो। क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।”

असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि “संविधान का एनकाउंटर करने की कोशिश की जी रही है।”

अखिलेश यादव ने भी उठाया सवाल

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने लिखा कि “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”

ये भी पढ़ें: Amroha: पुलिस ने 36 घंटे में ही कर दिया 45 लाख की लूट का खुलासा

अन्य खबरें