Uttarakhand

हमारी सरकार ‘होम स्टे’ के माध्यम से उत्तराखण्ड की आर्थिकी और पर्यटन को बढ़ा रही है: CM धामी

देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीण व्यापार केंद्र और कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।

इस दौरान सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वरोजगार हेतु अल्मोड़ा एवं पौड़ी गढ़वाल में दो सेंटर खोल रहे हैं जो कि लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। स्वरोजगार हेतु हमारी सरकार ने बैंक से ऋण लेने संबंधी प्रक्रियाओं को सरल किया। मुझे खुशी इस बात की है कि यह प्रक्रिया केवल औपचारिक नहीं रही बल्कि इसका धरातल पर भी प्रभाव दिखने लगा।

स्वरोजगार हेतु हमारी सरकार ने बैंक से ऋण लेने संबंधी प्रक्रियाओं को सरल किया: CM

मुख्यमंत्री बोले हमारी सरकार ‘होम स्टे’ के माध्यम से उत्तराखण्ड की आर्थिकी और पर्यटन को बढ़ा रही है। गांव में आगे भी होम स्टे तैयार किए जाएंगे। अभी तक लगभग 3600 होम स्टे पंजीकृत हैं और 8000 लोगो को इससे रोजगार मिला हुआ है। अल्मोड़ा की माटी से निकले गोविंद बल्लभ पंत जी और हिंदी साहित्य के स्वर्णिम हस्ताक्षर व पदम भूषण से सम्मानित सुमित्रानंदन पंत जी वो नक्षत्र हैं जिन्होंने न केवल अल्मोड़ा बल्कि पूरे उत्तराखंड के आभामंडल को और अधिक ज्योतिमान किया।

CM धामी की बड़ी बातें…

मुख्यमंत्री बोले जनकवि गिरीश चंद्र ‘गिर्दा’ या कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिशनी देवी… हम अल्मोड़ा के इन महान व्यक्तियों को कभी भूल नहीं सकते।

उन्होनें कहा कि आज प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व में सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है। चाहे वह एयर स्ट्राइक हो यह सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक। ये दिखता है कि सेना किस तरह से मजबूत होकर सीमा पर बैठी हुई है।

सीएम बोले भारत का प्रत्येक सैनिक देश को समर्पित है और ये मां भारती के वो सपूत हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के भारत की सेवा करते हैं।

आगे CM ने कहा किप्रधानमंत्री भी स्वयं एक सैनिक हैं। वह 24 घंटे लगातार मोर्चे पर रहते हैं, चाहे वह दीपावली का दिन हो, होली का दिन… या फिर उनका स्वयं का जन्मदिवस, वो यह सारे उत्सव सैनिकों के साथ मिलकर मनाते हैं।

संबोधन में आगे सीएम बोले हमारी सरकार ने जो भी प्रादेशिक स्तर की घोषणाएं की हैं, उन सभी के शासनादेश भी हम निकाल रहे हैं। हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु चिंतित है और हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button