अग्निवीर योजना में भर्ती के लिए जाति प्रमाण पत्र मांगने पर भड़का विपक्ष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा ये सवाल

Agnipath Yojna: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लिए अग्निवीरों के लिए भर्ती शुरू हो चुकी है। इस योजना की भर्ती जून से ही शुरु हो चुकी हैं, लेकिन अब खबर सामने आई है कि सेना में भर्ती के लिए जाति प्रमाण पत्र की मांग की गई है। अब इसे लेकर विपक्ष एक बार फिर भड़क गया है। विपक्षी पार्टियां पहले से ही अग्निपथ योजना का विरोध कर रही थीं लेकिन जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद और गहरा गया है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि इससे पहले कभी भी जाति प्रमाण पत्र नहीं मांगा गया है।
अग्निवीर योजना में भर्ती के लिए जाति प्रमाण पत्र मांगने पर भड़का विपक्ष
वहीं बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है कि क्या जाति के आधार पर छंटनी की तैयारी हो रही है। फिलहाल अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) का विरोध लगभग शांत हो चुका है। युवा अग्निवीर बनने की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन अब सेना में बहाली पर एक नई सियासत छिड़ गई है। मामला जाति प्रमाण पत्र मांगने का है। इस मुद्दे को जदयू ने उठाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा ये सवाल
दरअसल जदयू ने सेना की भर्ती में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया है। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने राजनाथ सिंह को संबोधित एक ट्वीट में यह कहा कि सेना की बहाली में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने की क्या जरूरत है, जब इसमें आरक्षण का कोई प्रविधान ही नहीं है।
Read Also:- Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 3 लोगों ने की थी याचिका दायर