‘150 काम’ समापन के अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा ‘बिना रुके बिना थके 50 दिन 50 काम’

आज शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने “50 दिन एक सौ पचास (150) काम” के समापन के शुभ अवसर पर शिवालिक नगर में सामुदायिक केंद्र के सामने से बॉम्बे स्टेशनरी की ओर एस.डी.बी.सी द्वारा सड़क, इन्टरलाकिंग टाईल्स शिलान्यास किया।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े कार्य के संकल्प से लेकर उसके पूर्ण होने “संकल्प से सिद्धि” से संतोष के साथ ही ऊर्जा का भी संचार होता है।
राजीव शर्मा ने कहा कि यूं तो हम शुरू से ही रोज कोई ना कोई काम कर ही रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही हमने बिना रुके बिना थके 50 दिन 50 काम क्षेत्र में सफलता पूर्वक किए और उसके बाद हमने 50 दिन एक सौ पचास काम के अभियान की शुरुआत की और आज हमने यह अभियान भी ईश्वर की कृपा व सभी क्षेत्र वासियों के स्नेह से पूरा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत ही क्षेत्र की अनेक समस्याओं का समाधान हो गया है। शेष जो कार्य रह गए हैं। उन्हें भी आने वाले समय में पूरा कर लिया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में नगर पालिका क्षेत्र के हर कोने में विकास किया जा रहा है।
रिपोर्ट-सचिन सैनी (उत्तराखंड)
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: जिला योजना बैठक में विधायकों का हंगामा, कई प्रस्तावों हुए शामिल