विदेश नीति वाले बयान पर राजनाथ ने कहा- इतिहास को तोड़ मरोड़ रहे हैं राहुल

rajnath singh

rajnath singh

Share

राहुल गांधी के विदेश नीति वाले बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जिस समय गलवान में हमारे सैनिक चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे उस वक्त दिल्ली में बैठकर राहुल गांधी चीन के राजदूत से बात कर रहे थे।

दो दिन पहले लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार की गलत विदेश नीति के कारण पाकिस्तान और चीन करीब आ गए हैं।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा, गलवान घाटी में हमारे सैनिकों ने अपने शौर्य, पराक्रम और साहस का परिचय दिया, अपना बलिदान दिया। हमारे बहादुर जवानों ने एक इंच जमीन भी नही जाने दी। जिस समय गलवान में हमारे सैनिक चीन के जवानों के सामने थे, उस समय राहुल गांधी जी दिल्ली में बैठकर चीन के राजदूत के साथ बात कर रहे थे।

रक्षा मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा है उससे बहुत पीड़ा हुई। उन्होंने इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की और उन्होंने आरोप लगा दिया कि हमारी गलत विदेश नीति के कारण पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती हो गई। क्या राहुल गांधी को पहले का इतिहास नहीं मालूम है?”

उन्होंने आगे कहा, “शक्सगम घाटी जो पाकिस्तान ने चीन के हवाले कर दिया था। उस समय भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे।”