Biharबड़ी ख़बरराज्य

ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान: बिहार चुनाव में अकेले भी उतरेंगे, एनडीए से नहीं बनी बात तो दिखाएंगे अपनी ताकत!

अहम बातें एक नजर में


OP Rajbhar : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वह बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनडीए उनको अपने साथ नहीं लेता है तो भी उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएगी. गुरुवार को राजधानी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने राजधानी के तारामंडल के पास स्थित भारतीय मंडपम हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बातें कही. आयोजन में राज्यभर से बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.


NDA के साथ चल रही बात

अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी बात एनडीए के साथ चल रही है. पहली कोशिश एनडीए के साथ रहकर बिहार में विधानसभा चुनाव को लड़ने की है. अगर हमारी बात नहीं बनी तो भी उनकी पार्टी अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, राज्य के राजभर, राजवंशी जैसी जातियों के लोग बिहार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ताकत को दिखाएंगे.


70 प्रतिशत बात फाइनल

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैंने आप सभी से यह वादा किया था कि आप लोगों के बीच से ही विधायक विधानसभा में भेजूंगा. मुझे उस वादे को पूरा करना है. उनका कहना था कि वह एनडीए गठबंधन के साथ हैं. चुनाव लड़ने को लेकर के करीब 70 प्रतिशत बात फाइनल हुई है. 30%  बात बची हुई है. अगर हमारी बात बन गई तो बहुत अच्छा, नहीं तो पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर के पूरे तरीके से तैयार है.


घर पर लगाएं पार्टी का झंडा

अपने भाषण में उन्होंने कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि, अगर सुभासपा का मंत्री, विधायक बनता है तो भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी, साथ ही साथ शादी अनुदान को लेकर के एक लाख रूपये भी दिए जाएंगे. बिहार की धरती पर आपका विधायक आपके गांव, प्रखंड, जिले की समस्या को उठाएंगे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी के झंडे को लगायें. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए यह भी कहा कि वह अपने विरोधियों को जो डर गया, वह मर गया वाली बात जरूर कहें.


गठबंधन या अकेले, चुनाव लड़ेंगे

इससे पहले सुहेलदेव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि चाहे गठबंधन में रहे या फिर अकेले, बिहार में चुनाव लड़ना है. अरविंद राजभर ने कहा कि चुनाव प्रचार में उनकी पार्टी पूरी ताकत झोंक देगी. जैसी जरूरत होगी, वैसे चुनाव प्रचार किया जाएगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी पूछा है कि क्या बिहार में चुनाव लड़ा जाए? इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में अपनी सहमति जताई.


पार्टी के कई नेता रहे मौजूद

इस मौके पर सुभासपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर, सुभासपा के एससी, एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के सह प्रभारी रीतेश राम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सह बिहार प्रभारी सालिक यादव तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरजे अमित शाह, कहा – खौफ में है पाकिस्तान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button